रायपुर (Raipur) में कांग्रेस (Congress) के 85वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए शनिवार को पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के साथ उनकी 'पारी' खत्म हो गई। उन्होंने कहा, "2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ. मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ खत्म हुई, जो कांग्रेस के लिए एक अहम मोड़ था।"
