Get App

Punjab: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती

94 वर्षीय बादल को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2022 पर 6:19 PM
Punjab: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर संदीप शर्मा ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रकाश सिंह बादल के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। शिरोमणि अकाली दल के 94 वर्षीय संरक्षक को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

अकाली नेता को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल के कोरोना वार्ड 260 में भर्ती किया गया है। डीएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर संदीप शर्मा ने कहा कि बादल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शर्मा ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।

मध्य प्रदेश सरकार ने खुदरा शराब की दरें 20% घटाने का किया ऐलान, सभी एयरपोर्ट और चुनिंदा सुपरमार्केट में खोले जाएंगे शराब के काउंटर

दो दिन पहले बादल को बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी। उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें लुधियाना लाया गया। डीएमसी में रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना टेस्ट के अलावा उनके अन्य आवश्यक टेस्ट भी किए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें