Gujarat Chunav Result 2022: 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। ऐसे में मतगणना से पहले हार्दिक पटेल ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि गुजरात (Gujarat) में एक बार फिर से भाजपा (BJP) की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम (EVM Counting) के खुलने पर सब कुछ साफ हो जाएगा। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने दावा किया कि भाजपा इस बार गुजरात में 135-145 सीटें जीतेगी। वैसे भी गुजरात में बीजेपी ने 150 का आंकड़ा छू लिया है। रुझानों में बीजेपी रिकॉर्ड बहुमत की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस काफी पीछे बनी हुई है।