Gujarat Elections 2022: हाल ही में मोरबी (Morbi) में मच्छू नदी (Machchhu river) पर एक सदी पुराने पुल के गिरने (Cable Bridge Collapsed) से करीब 132 लोगों की मौत हो गई थी। ये हादसा गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए एक चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के मद्देनजर विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर हमले तेज कर दिए थे। हालांकि, सत्ताधारी दल का मानना है कि उसने इस मुद्दे से अच्छी तरह पार पा लिया है।