Get App

Gujarat Elections 2022: मोरबी ब्रिज गिरने के बाद नदी में कूदने वाले पूर्व विधायक को BJP ने दिया टिकट, लोगों की बचाई थी जान

Gujarat Elections 2022: गुरुवार को, जब उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई, तो BJP ने मोरबी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजेश मेरजा (Brijesh Merja) की जगह अपने पुराने नेता और पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) को मैदान में उतारा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2022 पर 6:29 PM
Gujarat Elections 2022: मोरबी ब्रिज गिरने के बाद नदी में कूदने वाले पूर्व विधायक को BJP ने दिया टिकट, लोगों की बचाई थी जान
Gujarat Elections 2022: मोरबी ब्रिज गिरने के बाद नदी में कूदने वाले पूर्व विधायक को BJP ने दिया टिकट

Gujarat Elections 2022: हाल ही में मोरबी (Morbi) में मच्छू नदी (Machchhu river) पर एक सदी पुराने पुल के गिरने (Cable Bridge Collapsed) से करीब 132 लोगों की मौत हो गई थी। ये हादसा गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए एक चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के मद्देनजर विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर हमले तेज कर दिए थे। हालांकि, सत्ताधारी दल का मानना ​​है कि उसने इस मुद्दे से अच्छी तरह पार पा लिया है।

गुरुवार को, जब उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई, तो बीजेपी ने मोरबी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजेश मेरजा (Brijesh Merja) की जगह अपने पुराने नेता और पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) को मैदान में उतारा।

कांतिलाल अमृतिया मोरबी में हुई इस घटना के दौरान काफी चर्चाओं में रहे थे। हादसे के बाद कांकिलाल लाइफ सेविंग ट्यूब पहन कर लोगों की जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे। पानी में कूदने का उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था और उनकी पार्टी के साथी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी इसकी प्रशंसा की थी।

पार्टी में कुछ लोगों के लिए, अमृतिया के रेस्क्यू ऑपरेशन में इस तरह जुटने की उनकी तस्वीरों के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें मोरबी से BJP अपना उम्मीदवार बनाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें