Get App

Gujarat Elections 2022: सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए BJP ने काटा 38 मौजूदा विधायकों का टिकट, युवा और नए चेहरों पर लगाया दांव

Gujarat Elections 2022: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। हार्दिक पिछले चुनावों में कांग्रेस का चेहरा थे। उन्हें टिकट दिए जाने पर, गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल (CR Patil) ने कहा कि नए लोग और चेहरे BJP को मजबूत करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2022 पर 2:20 PM
Gujarat Elections 2022: सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए BJP ने काटा 38 मौजूदा विधायकों का टिकट, युवा और नए चेहरों पर लगाया दांव
कांग्रेस से नाराज हार्दिक पटेल ने की BJP की तारीफ (FILE PHOTO)

Gujarat Elections 2022: आगामी गुजरात चुनावों (Gujarat Assembly Elections) के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनका पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Candidates List) जारी कर दी है। सत्ता विरोधी लहर (Anti-Incumbency) की संभावना को देखते हुए पार्टी ने इस लिस्ट में 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जबकि 69 विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने गुरुवार को कुल 182 उम्मीदवारों में से 160 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में से जो बड़ा नाम गायब हैं, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी (Vijay Rupani), पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel), पूर्व मंत्री आरसी फल्दू और वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह जडेजा शामिल हैं।

लिस्ट जारी करते हुए यादव ने कहा कि पार्टी 182 सीटों वाली विधानसभा में 127 सीटों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रही है। यादव ने कहा, "हम इस बार एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। हम इन चुनावों में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हमारा लक्ष्य 150 सीटें जीतना है।"

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। हार्दिक पिछले चुनावों में कांग्रेस का चेहरा थे। उन्हें टिकट दिए जाने पर, गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल (CR Patil) ने कहा कि नए लोग और चेहरे BJP को मजबूत करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें