Gujarat Elections 2022: आगामी गुजरात चुनावों (Gujarat Assembly Elections) के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनका पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Candidates List) जारी कर दी है। सत्ता विरोधी लहर (Anti-Incumbency) की संभावना को देखते हुए पार्टी ने इस लिस्ट में 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जबकि 69 विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है।