Cough Syrup Death: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक महीने के अंदर किडनी फेल होने के कारण 9 मासूम बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। शुरुआत में ये मौसमी बुखार के सामान्य मामले लग रहे थे। लेकिन अब ये मामले जानलेवा रूप ले चुके हैं। मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी कुछ दिन पहले ऐसी ही मौत की दर्दनाक खबर आई थी। 'इंडिया टुडे' के मुताबिक, गुरुवार देर रात तक छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत हो चुकी है।