2018 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल, ये चार नाम कभी एक साथ हुआ करते थे। दो चेहरे इस ग्रुप से बाहर हो गए हैं। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) भी आखिरकार बाहर हो गए। हालांकि, उन्होंने जाते-जाते पार्टी और उसके नेताओं के बारे में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कहा है। हार्दिक का स्वर भी कुछ-कुछ हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) से मिलता जुलता ही दिखा।