Get App

'अगर मैं सबसे बड़ा ठग, तो केजरीवाल महा ठग', सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा एक और पत्र, BJP ने मांगा इस्तीफा, AAP ने भी दिया जवाब

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने मीडिया को लिखे एक ‘पत्र’ में आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने उसे '20 से ज्यादा लोगों से पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपए वसूलने' के लिए मजबूर किया था

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 05, 2022 पर 10:29 PM
'अगर मैं सबसे बड़ा ठग, तो केजरीवाल महा ठग', सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा एक और पत्र, BJP ने मांगा इस्तीफा, AAP ने भी दिया जवाब
सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को बताया 'महा ठग'

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के आरोपों को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे की मांग की। जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने एक और पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली उपराज्यपाल को उसकी शिकायत सार्वजनिक होने के बाद AAP नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और तिहाड़ जेल के पूर्व-DG (जेल) उन्हें धमका रहे हैं।

सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया को लिखे एक ‘पत्र’ में आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने उसे '20 से ज्यादा लोगों से पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपए वसूलने' के लिए मजबूर किया था।

सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए और AAP ने उसे राज्यसभा भेजने का वादा किया था। हालांकि, AAP ने सुकेश के इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

उसने पत्र में कहा, “मिस्टर केजरीवाल, मैं आपके हिसाब से देश का सबसे बड़ा ठग हूं। फिर आपने मुझसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए और मुझे राज्यसभा सीट की पेशकश की? इससे आप क्या हुए- 'महा ठग'?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें