भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के आरोपों को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे की मांग की। जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने एक और पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली उपराज्यपाल को उसकी शिकायत सार्वजनिक होने के बाद AAP नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और तिहाड़ जेल के पूर्व-DG (जेल) उन्हें धमका रहे हैं।