Get App

INDIA गठबंधन में फूट! कांग्रेस की तरफ से बुलाई गई बैठक टली, नीतीश, ममता और अखिलेश नहीं हो रहे थे शामिल

ये फैसला ऐसे समय आया, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके समकक्ष नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता स बैठक में शामिल नहीं होंगे। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए ये महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 2:32 PM
INDIA गठबंधन में फूट! कांग्रेस की तरफ से बुलाई गई बैठक टली, नीतीश, ममता और अखिलेश नहीं हो रहे थे शामिल
कांग्रेस की तरफ से बुलाई गई INDIA गठबंधन की बैठक टली

हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजों में कांग्रेस (Congress) की करारी हार का असर अब विपक्ष के INDIA गठबंधन पर साफ-साफ दिखाई देने लगा है। 6 दिसंबर को कांग्रेस ने गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन कई बड़े नेताओं के इसमें शामिल न होने की खबर के बाद इसे टाल दिया गया है। ये फैसला ऐसे समय आया, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके समकक्ष नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता स बैठक में शामिल नहीं होंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए ये महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के INDIA ब्लॉक बैठक में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। इससे एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी मीटिंग न आने की घोषणा की।

JDU के एक वरिष्ठ सदस्य ने मंगलवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुधवार की विपक्षी INDIA गुट की बैठक में शामिल नहीं होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें