हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजों में कांग्रेस (Congress) की करारी हार का असर अब विपक्ष के INDIA गठबंधन पर साफ-साफ दिखाई देने लगा है। 6 दिसंबर को कांग्रेस ने गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन कई बड़े नेताओं के इसमें शामिल न होने की खबर के बाद इसे टाल दिया गया है। ये फैसला ऐसे समय आया, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके समकक्ष नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता स बैठक में शामिल नहीं होंगे।