INDIA Meeting: अक्टूबर में भोपाल में पहली संयुक्त रैली, सीट-बंटवारे पर बातचीत जल्द होगी शुरू

INDIA Meeting: विपक्षी गठबंधन ने कुछ न्यूज चैनल के एंकर के कार्यक्रमों के बहिष्कार पर भी सहमति जताई है और इस बारे में ‘I.N.D.I.A’ का मीडिया से जुड़ा वर्किंग ग्रुप फैसला करेगा कि किन-किन एंकर के कार्यक्रम में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के प्रवक्ता या नेता शामिल नहीं होंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं करने का फैसला हुआ

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
INDIA Meeting: अक्टूबर में भोपाल में पहली संयुक्त रैली

INDIA Meeting: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) ने बुधवार को फैसला किया कि अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा और अगले महीने से देश के अलग-अलग हिस्सों में गठबंधन की जनसभाएं शुरू होंगी। गठबंधन की समन्वय समिति (Coordination Committee) की पहली बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि ‘इंडिया’ की पहली जनसभा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी और जातीय जनगणना के मुद्दे को भी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।

विपक्षी गठबंधन ने कुछ न्यूज चैनल के एंकर के कार्यक्रमों के बहिष्कार पर भी सहमति जताई है और इस बारे में ‘I.N.D.I.A’ का मीडिया से जुड़ा वर्किंग ग्रुप फैसला करेगा कि किन-किन एंकर के कार्यक्रम में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के प्रवक्ता या नेता शामिल नहीं होंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक हुई। बैठक में शरद पवार के अलावा, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, द्रमुक के टी आर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के डी. राजा, और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान शामिल हुए। कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल भी इस बैठक में मौजूद रहे।


इस समिति में कुल 14 सदस्य हैं, लेकिन आज की बैठक में तीन दलों के प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सके। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी के कारण इस बैठक शामिल नहीं हो सके। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) ने अब तक इस समिति के लिए अपने प्रतिनिधि का चयन नहीं किया है।

CPIM के सूत्रों का कहना है कि समन्वय समिति में पार्टी की तरफ से प्रतिनिधि कौन होगा, इसका फैसला 16-17 सितंबर को होने वाली पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जाएगा।

समन्वय समिति की बैठक के बाद वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, "समन्वय समिति ने फैसला किया है कि सीटों के तालमेल को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। घटक दल बातचीत करेंगे और सीटों के तालमेल पर जल्द फैसला करेंगे।"

देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं करने का फैसला हुआ। पहली जनसभा अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी जो महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर होगी।

'वसुंधरा के लोगों को खत्म किया जा रहा है', अर्जुन राम मेघवाल को 'भ्रष्टाचारी' बताने वाले कैलाश मेघवाल ने लगाया ये आरोप, पार्टी ने काटा पत्ता

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जाति जनगणना के मुद्दे को आगे बढाने का फैसला किया।

कांग्रेस के संगठन महासचिव ने कहा, "मीडिया से जुड़े सब-ग्रुप को अधिकार दिया गया है कि वो फैसला करे कि किन टेलीविजन एंकर के कार्यक्रमों में ‘I.N.D.I.A’ के घटक दलों के प्रतिनिधियों को नहीं भेजना है।"

बैठक में अभिषेक बनर्जी के शामिल नहीं होने के लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि BJP की प्रतिशोध की राजनीति के तहत उन्हें (बनर्जी को) समन जारी किया गया था।

अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ का गठन किया है। ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था।

समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी।

इसी साल जून में पटना में विपक्षी गुट की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्येक सीट से सबसे मजबूत उम्मीदवार को चुना जाएगा।

मुंबई में हुई विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद एक सितंबर को जारी प्रस्ताव में कहा गया था कि पार्टियां 'जहां तक संभव होगा' वहां तक एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी और विभिन्न राज्यों में सीटों के बंटवारे का काम तत्काल शुरू होगा और जल्द से जल्द संपन्न होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।