'वसुंधरा के लोगों को खत्म किया जा रहा है', अर्जुन राम मेघवाल को 'भ्रष्टाचारी' बताने वाले कैलाश मेघवाल ने लगाया ये आरोप, पार्टी ने काटा पत्ता

प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) को उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के कुछ देर बाद ही BJP ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघवाल ने कहा, "वसुंधरा के लोगों को चुन-चुन कर खत्म किया जा रहा है।" कैलाश मेघवाल ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे खेमे को खत्म करने की 'साजिश' रची जा रही है। बता दें कि कैलाश मेघवाल को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे का कद्दावर नेता माना जाता रहा है

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 7:13 PM
Story continues below Advertisement
अर्जुन राम मेघवाल को 'भ्रष्टाचारी' बताने वाले कैलाश मेघवाल ने लगाया ये आरोप

राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) से पहले BJP के भीतर ही घमासन छिड़ गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग करने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक और राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) को 'अनुशासनहीनता' के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी। BJP की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया, "बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शाहपुरा से हमारे विधायक कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का आदेश दिया है।" अपने निलंबन के बाद मेघवाल ने पार्टी पर अपने हमले और तेज कर दिए और आरोप लगाया कि 'वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के लोगों को खत्म करने के लिए ये सब किया जा रहा है।'

लखावत ने कहा कि कैलाश को अनुशासन भंग करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और इन्हीं आरोपों में उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि कैलाश मेघवाल के इस पूरे प्रकरण को पार्टी की प्रदेश अनुशासन समिति को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके कैलाश मेघवाल को उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के कुछ देर बाद ही BJP ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया ।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघवाल ने कहा, "वसुंधरा के लोगों को चुन-चुन कर खत्म किया जा रहा है।" कैलाश मेघवाल ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे खेमे को खत्म करने की 'साजिश' रची जा रही है। बता दें कि कैलाश मेघवाल को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे का कद्दावर नेता माना जाता रहा है।

PM मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री पर लगाए सात आरोप

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर विधायकों में शुमार कैलाश मेघवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद पार्टी की ओर से उन्हें 'अनुशासनात्मक कार्रवाई' का नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसका जवाब उन्होंने 12 सितंबर को प्रदेश (BJP) अध्यक्ष को भेज दिया है, इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री पर सात आरोप लगाए हैं।

कैलाश मेघवाल ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री जी को लिखा है कि न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों का फैसला नहीं हो जाता, तब तक उनको (अर्जुनराम मेघवाल को) मंत्री पद से हटाया जाए। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री जी सही निर्णय लेंगे।"

उन्होंने कहा, "मैं चुनाव आयोग को इस बारे में लिखूंगा कि उनकी लोकसभा सदस्यता खारिज की जाए और खारिज करने के पर्याप्त आधार हैं। अदालत के कई निर्णय हैं, इस तरह के... मैं लिखूंगा और इनके ऊपर (2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में) झूठा हलफनामा देने का आरोप है... मैं लगा रहा हूं ...उस पर भी कार्रवाई की जाए। मैंने प्रधानमंत्री से ये उम्मीद की है। मैंने विस्तार से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।"

भीलवाड़ा के शाहपुरा से विधायक कैलाश मेघवाल ने मंत्री मेघवाल को "भ्रष्ट नंबर एक" बताते हुए 28 अगस्त को कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग करेंगे।

एक सवाल के जवाब में कैलाश ने कहा, "ये चुनावी स्टंट नहीं है। जब इनको कानून मंत्री बनाया गया, तब मैं चेता और चेतने का एक कारण और था कि एक भ्रष्ट व्यक्ति कानून मंत्री बने ये देश के लिए ठीक नहीं है। इसलिए मैंने इनके खिलाफ सामग्री इकट्ठा करना शुरू कर दिया।"

बता दें कि राजनीति में आने से पहले अर्जुनराम सरकारी सेवा में रहे हैं। उन्होंने चूरू के जिला कलेक्टर समेत कई पदों पर काम किया।

राजस्थान विधानसभा चुनाव: वसुंधरा राजे का नाम लेकर CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी संदेश, चुनाव से पहले संतों की शरण में पहुंचे

कैलाश मेघवाल के अनुसार, "इनकी (अर्जुन राम) आदत भ्रष्टाचार करने की थी। जब ये जिला कलेक्टर थे, तो इन्होंने फौजी वीरांगनाओं के लिए आरक्षित जमीन को गैर पात्र लोगों को आवंटित कर दिया। इस पर शिकायत की गई और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (NCB) की तरफ से शुरुआती जांच में दोषी पाए गए लोगों में तत्कालीन जिला कलेक्टर (चुरू) अर्जुनराम मेघवाल का भी नाम था।"

कैलाश मेघवाल ने कहा,"दो बार जांच हुई। दबाव में अंतिम रिपोर्ट (FR) पेश की। सत्र अदालत के जजों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस केस में दबाव बनाया जा रहा है। ये मामला अदालत में विचाराधीन है।"

पार्टी में अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "मैं कभी इस पार्टी में हीरो था और आज मैं जीरो हूं। चार परिवर्तन यात्राओं में कहीं एक भी जगह आप मुझे देख रहे हो। इसका एक ही कारण है कि अर्जुनराम मेघवाल जी को ज्यादा प्रोत्साहन दे रहे हैं और उन्हें BJP में अनुसूचित जाति के नेता के रूप में आगे ला रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे एक बात का अफसोस है कि मेरी पार्टी के लोग महिमामंडन करने के लिए अर्जुन राम की तुलना डॉ. आंबेडकर से कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में सक्रिय रहूंगा, छोडूंगा नहीं।'

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Sep 13, 2023 6:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।