Get App

INDIA Meeting: अक्टूबर में भोपाल में पहली संयुक्त रैली, सीट-बंटवारे पर बातचीत जल्द होगी शुरू

INDIA Meeting: विपक्षी गठबंधन ने कुछ न्यूज चैनल के एंकर के कार्यक्रमों के बहिष्कार पर भी सहमति जताई है और इस बारे में ‘I.N.D.I.A’ का मीडिया से जुड़ा वर्किंग ग्रुप फैसला करेगा कि किन-किन एंकर के कार्यक्रम में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के प्रवक्ता या नेता शामिल नहीं होंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं करने का फैसला हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 8:59 PM
INDIA Meeting: अक्टूबर में भोपाल में पहली संयुक्त रैली, सीट-बंटवारे पर बातचीत जल्द होगी शुरू
INDIA Meeting: अक्टूबर में भोपाल में पहली संयुक्त रैली

INDIA Meeting: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) ने बुधवार को फैसला किया कि अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा और अगले महीने से देश के अलग-अलग हिस्सों में गठबंधन की जनसभाएं शुरू होंगी। गठबंधन की समन्वय समिति (Coordination Committee) की पहली बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि ‘इंडिया’ की पहली जनसभा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी और जातीय जनगणना के मुद्दे को भी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।

विपक्षी गठबंधन ने कुछ न्यूज चैनल के एंकर के कार्यक्रमों के बहिष्कार पर भी सहमति जताई है और इस बारे में ‘I.N.D.I.A’ का मीडिया से जुड़ा वर्किंग ग्रुप फैसला करेगा कि किन-किन एंकर के कार्यक्रम में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के प्रवक्ता या नेता शामिल नहीं होंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक हुई। बैठक में शरद पवार के अलावा, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, द्रमुक के टी आर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के डी. राजा, और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान शामिल हुए। कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल भी इस बैठक में मौजूद रहे।

इस समिति में कुल 14 सदस्य हैं, लेकिन आज की बैठक में तीन दलों के प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सके। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी के कारण इस बैठक शामिल नहीं हो सके। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) ने अब तक इस समिति के लिए अपने प्रतिनिधि का चयन नहीं किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें