Market Trade setup : कल निफ्टी ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ वापसी की। 19 नवंबर को कमजोर ओवरऑल मार्केट ब्रेथ के बावजूद यह 0.50 फीसदी से ज़्यादा बढ़ा। टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर बुल्स के फेवर में रहे, जो आगे भी पॉजिटिव मूड बने रहने का संकेत दे रहे हैं। इंडेक्स अक्टूबर के बाद तीसरी बार 26,100 (जो एक अहम रेजिस्टेंस है) की ओर बढ़ा। अगर इंडेक्स इस ज़ोन को सफलतापूर्वक पार कर जाता है और लगातार ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सेशन में 26,300 (रिकॉर्ड हाई के पास) की ओर आसान वापसी देखने को मिल सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके लिए 25,750–25,850 के ज़ोन में सपोर्ट है।
