Get App

Market today : 26100 की दीवार टूटने पर 26300 के पार ही रुकेगा निफ्टी, 25750–25850 के ज़ोन में सपोर्ट

Stock market : अगर निफ्टी कामयाबी से 26,100 का ज़ोन को पार कर जाता है और लगातार उससे ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सेशन में 26,300 (रिकॉर्ड हाई के पास) की तरफ आसानी से बढ़ सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके लिए सपोर्ट 25,750–25,850 के ज़ोन में है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:20 AM
Market today : 26100 की दीवार टूटने पर 26300 के पार ही रुकेगा निफ्टी, 25750–25850 के ज़ोन में सपोर्ट
Share Market News: बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 नवंबर को बढ़कर 1.29 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 1.02 के स्तर पर था

Market Trade setup : कल निफ्टी ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ वापसी की। 19 नवंबर को कमजोर ओवरऑल मार्केट ब्रेथ के बावजूद यह 0.50 फीसदी से ज़्यादा बढ़ा। टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर बुल्स के फेवर में रहे, जो आगे भी पॉजिटिव मूड बने रहने का संकेत दे रहे हैं। इंडेक्स अक्टूबर के बाद तीसरी बार 26,100 (जो एक अहम रेजिस्टेंस है) की ओर बढ़ा। अगर इंडेक्स इस ज़ोन को सफलतापूर्वक पार कर जाता है और लगातार ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सेशन में 26,300 (रिकॉर्ड हाई के पास) की ओर आसान वापसी देखने को मिल सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके लिए 25,750–25,850 के ज़ोन में सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,911, 25,860 और 25,776

सब समाचार

+ और भी पढ़ें