Get App

IRCTC Scam: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने जमानत रद्द करने से किया इनकार

17 सितंबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आईआरसीटीसी से जुड़े कथित घोटाले में तेजस्वी यादव को दी गई जमानत को चुनौती देते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 12:37 PM
IRCTC Scam: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने जमानत रद्द करने से किया इनकार
यादव पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीबीआई अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया गया था

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया है। तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली की अदालत में पेश हुए। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने आरजेडी नेता को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

कथित IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) घोटाले से जुड़े एक मामले की जांच के बीच जांच एजेंसी के अधिकारियों ने तेजस्वी यादव पर जांच को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

यादव पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीबीआई अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, दिल्ली की अदालत ने जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने तेजस्वी को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से जनता से कुछ बोलें तो शब्दों का सही चयन करें। हम जमानत रद्द नहीं कर रहे हैं, इसका कोई आधार नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें