दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया है। तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली की अदालत में पेश हुए। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने आरजेडी नेता को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।