PM Modi kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र भी बांटे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री की रैली में शमिल होने के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे थे।
