Get App

PM Modi Srinagar Visit: 'भारत का मस्तक है जम्मू-कश्मीर, 370 का लाभ कुछ राजनीतिक परिवार ही उठा रहे थे', श्रीनगर में बोले पीएम मोदी

PM Modi Srinagar Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी। पीएम मोदी ने कहा कि ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था

Akhileshअपडेटेड Mar 07, 2024 पर 2:19 PM
PM Modi Srinagar Visit: 'भारत का मस्तक है जम्मू-कश्मीर, 370 का लाभ कुछ राजनीतिक परिवार ही उठा रहे थे', श्रीनगर में बोले पीएम मोदी
PM Modi Srinagar Visit: प्रधानमंत्री ने 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' के लाभार्थियों से बातचीत की

PM Modi kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र भी बांटे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री की रैली में शमिल होने के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे थे।

370 हटने के बाद पीएम मोदी की पहली यात्रा

तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद कश्मीर घाटी की पहली यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बख्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में भाग लिया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सैंकड़ों समर्थक राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों वाली पगड़ी पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वहीं, इस स्थिति में सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, लेकिन लोगों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पूरी कश्मीर घाटी में जनजीवन सामान्य है और यहां अधिकांश दुकानें एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें