जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने श्रीनगर में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने साफ किया कि वह एक शर्त पर गठबंधन करने के लिए तैयार हैं, अगर INDIA गुट के दोनों दल PDP के एजेंडा को मान लेता हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या का हल मेरे लिए किसी भी जीच से ज्यादा जरूरी है।