JNUSU Elections 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। JNUSU के चुनाव चार साल बाद इस महीने के अंत में होने वाले हैं। JNUSU चुनाव 22 मार्च को आयोजित होने वाले हैं। जबकि इसके नतीजे 24 मार्च को घोषित किए जाएंगे। पिछले पांच साल से JNU में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। पिछला JNUSU चुनाव सितंबर 2019 में हुआ था। 2024-25 चुनावों के शेड्यूल की घोषणा करते हुए JNUSU चुनाव समिति ने बताया कि प्रमुख चुनावी कार्यक्रम सोमवार को अस्थायी मतदाता सूची के प्रकाशन और सुधार के साथ शुरू होंगे।
कब जारी होंगे नामांकन फॉर्म?
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार 15 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच नामांकन फॉर्म जारी किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की विंडो 16 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे खुलेगी और शाम 5:00 बजे बंद हो जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, वैध नामांकन की लिस्ट शनिवार, 17 मार्च को सुबह 9:00 बजे जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार उसी दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट दोपहर 3:00 बजे जारी की जाएगी।
2019 के चुनावों में वामपंथी छात्र संगठनों SFI, AISA, AISF और DSF के संयुक्त मोर्चे ने जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) चुनावों में जीत हासिल की, जिसमें आइशी घोष को अध्यक्ष के रूप में चुना गया। उन्होंने कट्टर प्रतिद्वंद्वी RSS से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशी को हराया था।
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल स्तर की जनरल बॉडी मीटिंग 17 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय स्तर की सामान्य निकाय बैठकें (GBMs) 20 मार्च, सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। पैनल ने इस बात पर जोर दिया है कि मतदाता सूची में कोई भी सुधार नामांकन दाखिल करने से पहले ही करना होगा।