Credit Cards

'सांप भगवान शिव की माला, मेरे शिव तो जनता है' PM मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस को बताया 'गरीबों का पैसा छीनने वाली पार्टी'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चुनावी राज्य में की गई 'गारंटियों' को लेकर पार्टी पर हमला किया और देश में 'भ्रष्टाचार' को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 'जहरीले सांप' वाले बयान पर भी देश की सबसे पुरानी पार्टी को घेरा और जवाब भी दिया

अपडेटेड Apr 30, 2023 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चन्नापटना में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए (PHOTO-PTI)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कर्नाटक सरकार के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस (Congress) के '40 फीसदी कमीशन' के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान '85 फीसदी कमीशन' था। उन्होंने चुनावी राज्य में की गई 'गारंटियों' को लेकर पार्टी पर हमला किया और देश में 'भ्रष्टाचार' को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 'जहरीले सांप' वाले बयान पर भी देश की सबसे पुरानी पार्टी को घेरा और जवाब भी दिया।

कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस की पहचान 85 फीसदी कमीशन है। कांग्रेस के शासन में उसके सबसे बड़े नेता और उसके पीएम बड़े गर्व से कहते थे कि अगर उन्होंने (केंद्र सरकार) 1 रुपए भेजा, तो लोगों तक 15 पैसे ही पहुंचे। गरीबों का पैसा कांग्रेस के हाथों छीन लिया जाता था।"

उन्होंने कहा, 'ऐसी पार्टी कभी भी राज्य का विकास सुनिश्चित नहीं कर सकती है। BJP के शासन में 100 फीसदी पैसा गरीबों के पास पहुंचता है।


मोदी के अनुसार, बीजेपी ने तुष्टिकरण के बजाय सभी लोगों के कल्याण पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस भ्रष्टाचार में ही फलती-फूलती है। इसलिए वे भ्रष्टाचार की जांच नहीं कर सकते। कांग्रेस ऐसी योजना नहीं बना सकती जिसमें भ्रष्टाचार न हो।"

'शाही परिवार जमानत पर बाहर'

गांधी परिवार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का 'शाही' परिवार और उसके करीबी हजारों करोड़ की अनियमितता के मामले में जमानत पर बाहर हैं।

उन्होंने कहा, “पार्टी के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं, इसलिए कांग्रेस भ्रष्टाचार विरोधी नहीं हो सकती है। केवल BJP ही इस खतरे से लड़ सकती है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई से कांग्रेस परेशान है। उन्होंने कहा, "मुझ पर उनकी नफरत और हमले बढ़ गए हैं।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी तुलना सांप से कर रही है और वोट मांग रही है। इसपर मोदी ने कहा, “सांप भगवान शंकर के गले में लिपटा हुआ एक सुंदर जानवर है। मेरे लिए देश की जनता शिव का रूप है। मैं उनके गले में लिपटा हुआ सांप बनना स्वीकार करता हूं।"

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और उसके नेताओं ने मुझे 91 बार अलग-अलग गालियां दीं, चुनावी रैली में जमकर बरसे PM मोदी

उन्होंने विपक्षी दल पर 'झूठे गारंटियों की गठरी' खोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का अपनी गारंटी पूरी नहीं करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है … (अतीत में) कांग्रेस ने गारंटी दी थी। कांग्रेस ने धोखा दिया।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बीजेपी ही थी, जिसने अतीत में कांग्रेस द्वारा किए गए वादों को पूरा किया। उन्होंने सभी गांवों के विद्युतीकरण और किसानों के लिए प्रत्यक्ष आय सहायता योजना का हवाला दिया, उन योजनाओं के उदाहरण के रूप में जिनका कांग्रेस ने वादा किया था लेकिन BJP की तरफ से पूरा किया गया।

पीएम ने कहा, "घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करना पाप था।" कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।