कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कर्नाटक सरकार के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस (Congress) के '40 फीसदी कमीशन' के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान '85 फीसदी कमीशन' था। उन्होंने चुनावी राज्य में की गई 'गारंटियों' को लेकर पार्टी पर हमला किया और देश में 'भ्रष्टाचार' को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 'जहरीले सांप' वाले बयान पर भी देश की सबसे पुरानी पार्टी को घेरा और जवाब भी दिया।