Get App

'सांप भगवान शिव की माला, मेरे शिव तो जनता है' PM मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस को बताया 'गरीबों का पैसा छीनने वाली पार्टी'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चुनावी राज्य में की गई 'गारंटियों' को लेकर पार्टी पर हमला किया और देश में 'भ्रष्टाचार' को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 'जहरीले सांप' वाले बयान पर भी देश की सबसे पुरानी पार्टी को घेरा और जवाब भी दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2023 पर 3:44 PM
'सांप भगवान शिव की माला, मेरे शिव तो जनता है' PM मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस को बताया 'गरीबों का पैसा छीनने वाली पार्टी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चन्नापटना में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए (PHOTO-PTI)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कर्नाटक सरकार के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस (Congress) के '40 फीसदी कमीशन' के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान '85 फीसदी कमीशन' था। उन्होंने चुनावी राज्य में की गई 'गारंटियों' को लेकर पार्टी पर हमला किया और देश में 'भ्रष्टाचार' को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 'जहरीले सांप' वाले बयान पर भी देश की सबसे पुरानी पार्टी को घेरा और जवाब भी दिया।

कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस की पहचान 85 फीसदी कमीशन है। कांग्रेस के शासन में उसके सबसे बड़े नेता और उसके पीएम बड़े गर्व से कहते थे कि अगर उन्होंने (केंद्र सरकार) 1 रुपए भेजा, तो लोगों तक 15 पैसे ही पहुंचे। गरीबों का पैसा कांग्रेस के हाथों छीन लिया जाता था।"

उन्होंने कहा, 'ऐसी पार्टी कभी भी राज्य का विकास सुनिश्चित नहीं कर सकती है। BJP के शासन में 100 फीसदी पैसा गरीबों के पास पहुंचता है।

मोदी के अनुसार, बीजेपी ने तुष्टिकरण के बजाय सभी लोगों के कल्याण पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस भ्रष्टाचार में ही फलती-फूलती है। इसलिए वे भ्रष्टाचार की जांच नहीं कर सकते। कांग्रेस ऐसी योजना नहीं बना सकती जिसमें भ्रष्टाचार न हो।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें