देश में टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) की जल्दी और सटीक पहचान को आसान बनाने के लिए विकसित स्वदेशी किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मान्यता दे दी है। तेलंगाना की हुवेल लाइफसाइंसेज ने क्वांटिप्लस एमटीबी फास्ट डिटेक्शन किट बनाई है। इसकी खासियत ये है कि यह एक साथ 96 नमूनों की जांच कम समय में कर सकती है। इस किट के उपयोग से ना सिर्फ जांच तेज होगी बल्कि खर्च भी लगभग 20 प्रतिशत तक घटाया जा सकेगा। टीबी एक संक्रामक बीमारी है।