Get App

ICMR ने दी स्वदेशी टीबी किट को हरी झंडी, जांच होगी आसान

TB Test Kit: देश में टीबी की जल्दी और सटीक पहचान को आसान बनाने के लिए स्वदेशी किट को ICMR ने मंजूरी दे दी है। तेलंगाना की हुवेल लाइफसाइंसेज की क्वांटिप्लस एमटीबी फास्ट डिटेक्शन किट एक साथ 96 नमूनों की जांच तेजी से कर सकती है। इससे खर्च कम होगा और जांच प्रक्रिया अधिक प्रभावी बन जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 11:26 AM
ICMR ने दी स्वदेशी टीबी किट को हरी झंडी, जांच होगी आसान
TB Test Kit: इस नई किट और टेस्ट कार्ड के आने से देशभर में टीबी जांच का दायरा बढ़ेगा।

देश में टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) की जल्दी और सटीक पहचान को आसान बनाने के लिए विकसित स्वदेशी किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मान्यता दे दी है। तेलंगाना की हुवेल लाइफसाइंसेज ने क्वांटिप्लस एमटीबी फास्ट डिटेक्शन किट बनाई है। इसकी खासियत ये है कि यह एक साथ 96 नमूनों की जांच कम समय में कर सकती है। इस किट के उपयोग से ना सिर्फ जांच तेज होगी बल्कि खर्च भी लगभग 20 प्रतिशत तक घटाया जा सकेगा। टीबी एक संक्रामक बीमारी है।

इसलिए प्रभावित व्यक्ति के आसपास के लोगों को भी जांच कराना जरूरी होता है ताकि सामुदायिक संक्रमण रोका जा सके। इस किट के माध्यम से जांच की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग समय पर टेस्ट करा सकेंगे।

जांच कार्य में तेजी और सुविधा

क्वांटिप्लस किट फेफड़ों की टीबी का पता लगाने के लिए पहला ओपन सिस्टम RT-PCR टेस्ट है। इसे किसी भी पीसीआर मशीन से चलाया जा सकता है। इसके लिए किसी विशेष प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है। इससे सरकारी अस्पताल और जांच केंद्र इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। किट के इस्तेमाल से जांच कार्य में कई गुना तेजी आएगी। साथ ही महंगी मशीनों पर होने वाला खर्च भी बच सकेगा। ये सुविधा ग्रामीण और छोटे शहरों के अस्पतालों और लैब्स के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें