Karnataka Election 2023: बीजेपी से इस्तीफे देने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सावदी आज कांग्रेस में होंगे शामिल, अथानी से लड़ेंगे चुनाव

Karnataka Election 2023: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने पूर्व बीजेपी नेता से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि मेरी लक्ष्मण सावदी के साथ बहुत लंबी बैठक हुई। वह BJP से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में आ रहे हैं। कोई शर्त नहीं है, वह बहुत वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें BJP में अपमानित किया गया है। ऐसे नेता को कांग्रेस पार्टी में लेना हमारा कर्तव्य है

अपडेटेड Apr 14, 2023 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
Karnataka Election 2023: टिकट नहीं मिलने पर हाल ही में बीजेपी छोड़ने वाले लक्ष्मण सावदी ने कहा कि वह कांग्रेस के टिकट पर अथानी से चुनाव लड़ेंगे

Karnataka Election 2023 LIVE Updates: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi) आज यानी शुक्रवार (14 अप्रैल) को कांग्रेस (Congress) में शामिल होंगे। सावदी ने शुक्रवार को कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक के पार्टी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी इस मौके पर मौजूद थे। पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने CNN-News18 को बताया कि वह आज शाम 4 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे।

टिकट नहीं मिलने पर हाल ही में बीजेपी छोड़ने वाले लक्ष्मण सावदी ने कहा कि वह कांग्रेस के टिकट पर अथानी (Athani) से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने भी आखिरी समय में कुछ बदलाव किए हैं। News18 की मानें तो कांग्रेस के सिद्धारमैया अब कोलार की जगह वरुणा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने कोलार निर्वाचन क्षेत्र से कोथनूर मंजूनाथ के नाम की सिफारिश की है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा, जबकि नतीजे 13 मई को आएंगे।

सावदी के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए बीजेपी ने इस सप्ताह की शुरुआत में बेलगावी जिले की अथानी सीट मौजूदा विधायक महेश कुमाथल्ली को दे दी थी। सावदी, वर्तमान में बीजेपी के टिकट पर विधान परिषद के सदस्य हैं। वह अथानी से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं।


साल 2018 के विधानसभा चुनावों में वह कुमाथल्ली (तब कांग्रेस में) से हार गए थे। कुमाथल्ली पाला बदलने वाले कांग्रेस के उस ग्रुप में शामिल थे, कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की सरकार को गिराने और 2019 में बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाने में मदद की थी।

कांग्रेस प्रमुख ने की पुष्टि

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने पूर्व बीजेपी नेता से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि मेरी लक्ष्मण सावदी के साथ बहुत लंबी बैठक हुई। वह BJP से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में आ रहे हैं। कोई शर्त नहीं है, वह बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें लगता है कि उन्हें BJP में अपमानित किया गया है और ऐसे नेता को कांग्रेस पार्टी में लेना हमारा कर्तव्य है। वहीं, सिद्धारमैया ने कहा कि सावदी ने एक ही शर्त रखी है कि उनके साथ उचित व्यवहार हो। सावदी को अथानी का टिकट दिया जाएगा, वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह जीत कर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Dailyhunt और Josh की पैरेंट कंपनी VerSe ने वापस लिया सैलरी कटौती का फैसला, ESOP का भी किया विस्तार

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 14, 2023 2:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।