Get App

किरीट सोमैया पर हुए हमले मामले में केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, शिवसेना नेता संजय राउत ने BJP को दिया ये जवाब

किरीट सोमैया ने रविवार को कहा कि मैंने केंद्र में गृह सचिव को हमले की जानकारी दी है, उन्होंने हमले की रिपोर्ट मांगी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2022 पर 1:38 PM
किरीट सोमैया पर हुए हमले मामले में केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, शिवसेना नेता संजय राउत ने BJP को दिया ये जवाब
संजय राउत ने कहा कि किरीट सोमैया INS विक्रांत मामले में आरोपी हैं

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की कार पर शनिवार रात हमला हो गया। सोमैया ने दावा किया है कि उनकी कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। बीजेपी नेता ने कहा कि उनकी कार पर यह हमला नवनीत राणा और रवि राणा से मुलाकात के वक्त खार थाने पर हुआ।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया जब शनिवार रात मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे, तब उनकी कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं। सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे।

ये भी पढ़ें- Yes Bank Scam: राणा कपूर के खुलासों से नया बवाल, प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपए की पेंटिंग खरीदने को मजबूर किया गया

बीजेपी नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिवसेना के गुंडों ने उन पर हमले किए जिसमें वह घायल हो गए हैं। सोमैया ने इस घटना के बाबत बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सोमैया के कार की तस्वीर भी सामने आई है। हमले में कार की बीच वाली खिड़की टूट गई है। बीजेपी ने दावा किया है कि कार पर हुए हमले में उनको चोट भी लगी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें