Kirodi Lal Meena Resignation: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्रीपद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिया है। मीणा ने गुरुवार (4 जुलाई) को एक टीवी चैनल को यह जानकारी दी। उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा ने उनसे इस्तीफा देने से मना किया था लेकिन वह सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरोड़ी लाल मीणा ने आम चुनाव 2024 के दौरान कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी दौसा लोकसभा सीट से हार जाती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद राजस्थान की सियासत गर्मा गई है।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान 72 वर्षीय किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी उनके अधीन आने वाली सात संसदीय सीटों में से किसी एक पर भी हार जाती है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
अब माना जा रहा है कि भगवा पार्टी द्वारा अपने गृह क्षेत्र दौसा सहित कुछ सीटों पर हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ी लाल मीणा के एक सहयोगी ने पीटीआई से कहा, "किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 10 दिन पहले मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप दिया था।" लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे।
बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा को पिछले कई दिनों से बीजेपी के सीनियर नेताओं द्वारा मनाने की कोशिश की जा रही थी। मीणा पहले ही ऐलान कर चुके थे कि वे अपने पद से इस्तीफा देंगे। कई नेताओं ने सोचा था कि यह केवल मजाक है लेकिन मंत्री पद से इस्तीफा देकर मीणा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी चौंका दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि मीणा ने भजनलाल सरकार को अपना इस्तीफा 20 जून को ही सौंप दिया था। यही वजह है कि वह पिछले कई दिनों से सरकार की अहम बैठकों में भी शामिल नहीं हो रहे थे।
बताया जा रहा है कि हालांकि अभी तक मंत्री का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। दौसा में हार के बाद कांग्रेस उन पर लगातार निशाना साध रही थी। विपक्ष उन्हें अपने वादे का याद दिला रहा था। मीणा का कहना है कि वह हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे रहे हैं। मीणा के इस्तीफे से सीएम भजनलाल परेशान बताए जा रहे हैं। बीजेपी नेतृत्व भी उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है। अभी सीएम का कोई बयान सामने नहीं आया है।