Kolkata Municipal Elections: कोलकाता नगर निकाय चुनाव के दौरान देसी बम विस्फोट में 3 मतदाता घायल, 1 गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है

अपडेटेड Dec 19, 2021 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
रविवार दोपहर 3 बजे तक 52.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

Kolkata Municipal Elections LIVE Updates: कोलकाता नगर निगम (KMC Polls) के लिए हो रहे चुनाव के दौरान छिटपुट हिंसा की खबरें हैं जिनमें मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने से कुछ लोग घायल हो गए। कोलकाता पुलिस ने रविवार को पुष्टि की कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान रविवार सुबह कोलकाता के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुए बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

ब्रिटेन में COVID-19 के बढ़ते मामलों से हाहाकार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना के कुल मामलों में से Omicron के हैं 60% केस

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यह घटना केएमसी वार्ड नंबर 36 में तकी बॉयज स्कूल में मतदान केंद्र के पास हुई। इस बीच, रविवार दोपहर 3 बजे तक 52.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कोलकाता के सियालदाह और खन्ना इलाकों में बम फेंके जाने की दो घटनाएं हुईं और स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस दलों को घटनास्थल पर भेजा गया।


BJP और कम्युनिस्ट पार्टी ने TMC पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़कर अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने की दो घटनाएं दर्ज की गईं। आयोग ने दावा किया कि घटना में केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि पुलिस ने बताया कि तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक ने अपना पैर गंवा दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कई वार्ड में विपक्षी दलों के बूथ एजेंट को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोका।

Golden Temple: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, सीएम चन्नी ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो

माकपा कार्यकर्ताओं ने बाघा जतिन इलाके में सड़क जाम करते हुए आरोप लगाया कि उनके चुनाव एजेंट को बूथ के अंदर नहीं जाने दिया गया। वार्ड नंबर 22 में बीजेपी की मौजूदा पार्षद मीना देवी पुरोहित ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया।

हालांकि, टीएमसी ने आरोप से इनकार किया है। वार्ड नंबर 45 में कांग्रेस ने टीएमसी पर फर्जी मतदाता लाने का आरोप लगाया और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं बीच झड़प हुई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बूथ के भीतर कांग्रेस पार्षद संतोष पाठक के चुनावी एजेंट अमिताभ चक्रवर्ती की पिटाई की।

950 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

चुनाव में कुल 40,48,357 मतदाता 950 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने 4,949 मतदान केंद्रों में से 1,139 को संवेदनशील घोषित किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के लगभग 23,000 कर्मियों को शहरभर में तैनात किया गया है और शहर में महत्वपूर्ण स्थानों पर 200 से अधिक पुलिस चौकियां भी स्थापित की गई हैं।

Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन से भी जुड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर के तार

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार निकाय बोर्ड में बने रहने के लिए चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना 21 दिसंबर को होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।