MP Election 2023: चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह का दावा- BJP के कई नेता कांग्रेस में होना चाहते हैं शामिल

MP Election 2023: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सीएम की झूठ के प्रति निष्ठा जग जाहिर है। वे अपने झूठ में प्रधानमंत्री को भी शामिल कर लेते हैं। यही कारण है कि प्रदेश की जनता के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी उनसे त्रस्त हैं

अपडेटेड Sep 25, 2023 पर 7:38 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि लोगों ने BJP को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है

Madhya Pradesh Assembly Elections: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सोमवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं, क्योंकि उन्हें प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 'हार' का एहसास हो गया है। सिंह ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वास है कि वह पिछले 18 वर्षों से मध्य प्रदेश में सत्ता में रही BJP सरकार और उसके मंत्रियों के पाप धो सकते हैं?

सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि लोगों ने मध्य प्रदेश में BJP को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। यह महसूस करते हुए कि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा, सत्तारूढ़ दल के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।’कांग्रेस नेता अदालत में लंबित मानहानि के एक मामले के सिलसिले में ग्वालियर में थे।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिंह ने दावा किया कि उनके बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया और कई जगहों पर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए, लेकिन अब तक उन्हें कभी दोषी नहीं ठहराया गया।


कमलनाथ ने सीएम पर बोला हमला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सीएम की झूठ के प्रति निष्ठा जग जाहिर है। वे अपने झूठ में प्रधानमंत्री को भी शामिल कर लेते हैं। यही कारण है कि प्रदेश की जनता के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी उनसे त्रस्त हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा, ''शिवराज जी, आज आप जरा धीरज से काम लीजिएगा। प्रधानमंत्री जब भी मध्य प्रदेश आते हैं तो आप उन्हें अपने किसी न किसी झूठ में शामिल करा लेते हैं। आपकी झूठ मशीन की डबल स्पीड से मध्य प्रदेश की जनता के साथ प्रधानमंत्री भी त्रस्त हैं। इसीलिए उन्होंने पूरे चुनाव अभियान से आपको बाहर कर दिया है। आप देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जो मुख्यमंत्री तो हैं, लेकिन सीएम का चेहरा नहीं हैं।''

कमलनाथ ने कुछ उदाहरणों के साथ कहा, ''रीवा में आपने उनके (प्रधानमंत्री के) सामने बोल दिया कि किसानों की आमदनी दुगनी से अधिक हो गई है, जबकि उनके नीति आयोग की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के किसानों की आमदनी घटी थी। उन्होंने आगे कहा, ''भोपाल में आपने उन्हें गलत पर्चा पकड़ा दिया और वह मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर से कम बता गए। इस तरह उन्हें दूसरे झूठ में शामिल कर लिया।''

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: 'जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों, वहां कौन निवेश करेगा?' पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर बोला बड़ा हमला

कमलनाथ ने आगे कहा, ''गैस सिलेंडर की कीमतों पर भी आपका झूठ प्रधानमंत्री से टकरा रहा है। आप देते किसी को नहीं, लेकिन कहते हैं कि गैस सिलेंडर 450 रुपए का देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री कहते हैं कि सिलेंडर 900 रुपये का देंगे। कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि झूठ के प्रति आपकी निष्ठा और समर्पण जग जाहिर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।