Credit Cards

Rajasthan Election 2023: 'जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों, वहां कौन निवेश करेगा?' पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर बोला बड़ा हमला

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Jaipur) ने सोमवार को जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस रैली के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य भर में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं का समापन हो गया। प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में खड़े होकर रैली में पहुंचें। इस दौरान दोनों तरफ से महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थीं

अपडेटेड Sep 25, 2023 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Jaipur) ने सोमवार को जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस रैली के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य भर में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं का समापन हो गया। प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में खड़े होकर रैली में पहुंचें। इस दौरान दोनों तरफ से महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थीं। इसके बाद पीएम मोदी ने जयपुर के दादिया गांव में परिवर्तन संकल्प महासभा' को सबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा कि जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों और सरकार मजबूर हो..ऐसे वातावरण में निवेश कैसे हो सकता है? पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान में निवेश बढ़े, यहां नए कारखाने लगें, नई फैक्ट्रियां लगें, ये जरूरी है।  लेकिन जहां कदम-कदम पर करप्शन हो, जहां लाल डायरी में काली करतूतें ​हों, हर कोई कट और कमीशन में व्यस्त हो, वहां कौन पैसा लगाना चाहेगा? जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों और सरकार मजबूर हो, वहां कैसे निवेश होगा?"

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें


- पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान की धरती राजस्थान आकर मैं सदैव गौरवान्वित महसूस करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि गहलोत सरकार ने युवाओं के 5 साल बर्बाद कर दिए, इसलिए इस बार उन्होंने बीजेपी को फिर से लाने का मन बना लिया है।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। पिछले पांच साल जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है वे जीरो नंबर पाने की हकदार है। गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और BJP को वापस लाएंगे।

- पीएम मोदी ने आगे कहा कि संकेत साफ है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है। मैं राजस्थान के हर बीजेपी कार्यकर्ता और जनता को इन सफल यात्राओं (परिवर्तन यात्रा) के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है।

- इस दौरान उन्होंने चंद्रयान-3 और G-20 की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां कोई नहीं पहुंच पाया। जी-20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं। भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने नए संसद भवन से काम-काज शुरू किया है। नई ससंद से सबसे पहला काम BJP सरकार ने अपनी बहन-बेटियों को समर्पित किया है।"

- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब नीयत साफ होती है, जब खुद पर भरोसा होता है तब गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है। हमने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी और आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वो सब देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: 'कांग्रेस को भारत की उपलब्धि पसंद नहीं', भोपाल में बोले PM मोदी, पढ़ें- संबोधन की 10 बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए गरीब की बस्ती, पिकनिक मनाने का, वीडियो शूटिंग कराने का लोकेशन बन गई है। कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत, फोटोसेशन का मैदान बन गया है।

- PM ने कहा कि राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यहां की कांग्रेस सरकार युवाओं को अवसर नहीं बल्कि धोखा दे सकती है। यहां जितनी बार पेपर लीक होते हैं, हर बार पूरे राज्य को शर्मिंदगी से भर देते हैं।

- उन्होंने कहा कि यहां की कांग्रेस सरकार पेपर लीक माफिया को संरक्षण देती है। मैं आज राजस्थान के युवाओं को भरोसा देता हूं कि राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

BJP ने निकाली थी 4 यात्राएं

BJP ने पूरे राज्य में परिवर्तन यात्राएं निकाली। पहली यात्रा को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2 सितंबर को सवाई माधोपुर के रणथंभौर से रवाना किया था। जबकि दूसरी यात्रा को गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सितंबर को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से रवाना किया था। वहीं, तीसरी यात्रा 4 सितंबर को जैसलमेर के रामदेवरा से शुरू हुई थी, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रवाना किया था।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 5 सितंबर को चौथी परिवर्तन यात्रा को हनुमानगढ़ के गोगामेडी से रवाना किया था। यात्राओं ने राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया। इस दौरान सार्वजनिक रैलियां और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। यात्राओं का समापन प्रधानमंत्री की रैली के साथ हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।