Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक भी उम्मीदवार वाली अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले के अनुसूचित जनजाति (SC) आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सूची की घोषणा की है। बीजेपी ने इस सीट से मोनिका बट्टी को मैदान में उतारा है। वह हाल ही में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। इससे पहले BJP ने सोमवार को कुल 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित 7 लोकसभा सांसदों का नाम शामिल किया गया है।
सोमवार रात जारी की गई दूसरी सूची में बीजेपी ने सात लोकसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है, जिनमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं। बीजेपी ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी मैदान में उतारा है। इनके अलावा जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है, उनमें राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। ये सभी लोकसभा के सदस्य हैं। BJP ने अब तक मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से 79 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें अगस्त में जारी 39 नामों की पहली सूची भी शामिल है।
खुद को दरकिनार किए जाने की खबरों पर शिवराज ने तोड़ी चुप्पी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की तीन सूची जारी करने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कहा कि इससे बीजेपी की बड़ी जीत सुनिश्चित हो गई है। हमारे सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बीजेपी ने अभी तक मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट की घोषणा नहीं की है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दिग्गजों को मैदान में उतारे जाने के सवाल पर सीएम शिवराज ने मंगलवार को कहा, "यह अद्भुत है...यह अभूतपूर्व है...इससे बीजेपी की महाविजय सुनिश्चित हो गई है। हमारे सारे दिग्गज नेता चुनाव लड़ेंगे..."
यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी घबरा गई है? इस पर सीएम ने कहा, "परेशान तो कांग्रेस है...वह इतना परेशान हैं कि उनको समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर हो क्या रहा है...इसलिए वे बौखलाहट में ऐसी बाते कर रहे हैं। बीजेपी निरंतर विजय के पथ पर आगे बढ़ती जा रही है।"
कांग्रेस बोली- BJP ने मानी हार
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी किए जाने के बाद मंगलवार को दावा किया कि चुनाव से पहले ही नतीजे स्पष्ट हो गए हैं क्योंकि बीजेपी ने हार मान ली है। मुख्य विपक्षी दल के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश में जिन लोगों ने 'चोरी-छिपे' सरकार बनाई, जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है।
खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फेंस से कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में अपने 51 मिनट के भाषण में 44 बार कांग्रेस का नाम लिया…जिस राज्य में 18 साल से भाजपा की सरकार है, वहां आप 44 बार कांग्रेस का नाम ले रहे हैं। यह बताता है कि मध्य प्रदेश में सरकार की उपलब्धियां जीरो हैं।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जितना ज्यादा प्रचार करते हैं, हमें उतना कम प्रचार करना पड़ता है…अगर मोदी जी झूठ बोलना थोड़ा कम कर दें तो वह कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन के स्टार प्रचारक बन सकते हैं।"
उन्होंने दूसरी सूची को लेकर BJP पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कर्नाटक में हमने जो किया, वे मध्य प्रदेश में वही कर रहे हैं। उनको लगता है कि पहले सूची जारी कर दो तो जीत जाएंगे। लेकिन यह नहीं पता कि सूची पहले जारी करो चाहे बाद में जारी करो, चाहे केंद्रीय मंत्रियों को लड़ा दो, जो होना है वो होकर रहेगा।"
खेड़ा ने कहा, "जब भाषणों में नाम गायब हो जाए, सूची में नाम गायब हो जाए तो समझ लीजिए कि BJP ने हार मान ली। कल की सूची से साबित हो गया कि चुनाव का नतीजा क्या रहने वाला है।" उन्होंने दावा किया कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो इसका अर्थ है कि वे अपनी हार को टाल रहे हैं। क्योंकि वह विधानसभा चुनाव से बचेंगे तो लोकसभा चुनाव में हार जाएंगे।