महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का आज (15 दिसंबर 2024) शाम को विस्तार होगा। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन शाम 4 बजे शपथ दिलाएंगे। इसमें 30 से ज्यादा मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी की शिवसेना और एनसीपी के साथ मंत्रियों की संख्या और विभागों को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में कहा गया है कि बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गृह विभाग की जगह पर गृह निर्माण यानी हाउसिंग मिनिस्ट्री दी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो इस पर सहमति हो गई है। शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पावर शेयरिंग में गृह विभाग की मांग कर रही थी।
राज्य में होने जा रहा मंत्रिमंडल विस्तार इसलिए भी अहम है। क्योंकि महाराष्ट्र में राज्य विधानमंडल का एक हफ्ते तक शीतकालीन सत्र चलेगा। यह 16 दिसंबर यानी कल से शुरू ह रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, दो फार्मूले पर चर्चा चल रही है। पहला 15:8:7 है, जिसके तहत भाजपा के 15 मंत्री शपथ लेंगे, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के आठ और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के सात मंत्री शपथ लेंगे। दूसरा फार्मूला 10:4:4 है। जिसके तहत भाजपा के 10 और शिवसेना और एनसीपी के चार-चार मंत्री शपथ लेंगे।
एकनाथ शिंदे के लिए ये दो विभाग लगभग कंफर्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी इस बार एकनाथ शिंदे की शिवसेना को गृहनिर्माण और पर्यटन विभाग देने वाली है। हालांकि, शिवसेना लगातार बीजेपी आलाकमान से गृह विभाग की मांग कर रही थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि होम मिनिस्ट्री बीजेपी अपने पास ही रखेगी। सीएम देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्रालय भी संभाल सकते हैं। पहले कार्यकाल में उन्होंने यह विभाग अपने पास रखा था। तब शिंदे शिवसेना के कोट से राजस्व मंत्री बने थे। सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करना नहीं चाहते थे। हालांकि, उनकी पार्टी के नेताओं ने उन्हें मनाया और कहा कि वह आगे गृह विभाग के पद की मांग रखते रहेंगे।
फडणवीस सरकार में संभावित मंत्रियों की लिस्ट
छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, धर्मरावबाबा, अदिति तटकरे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रिफ, नरहरि जिरवाल, दत्ता भरणे
उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगवले, विजय शिवतारे, अर्जुन खोतकर
चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे, मेघना बोर्डिकर, संभाजी पाटिल निलंगेकर, रवींद्र चव्हाण, राधाकृष्ण पाटिल, गिरीश महाजन, अतुल सावे, परिणय फुके, संजय कुटे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।