Maharashtra: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाला शिवसेना (Shivsena) का नया धड़ा अब एक नए विवाद में फंसता नजर आ रहा है। ये नया विवाद एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) की एक वायरल तस्वीर को लेकर खड़ा हो गया है। इसे लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाला विपक्ष सरकार और शिंदे पर हमलावर है।
एक 'विवादित' तस्वीर में श्रीकांत शिंदे किसी कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। विवाद उनके कर्सी पर बैठने का नहीं, बल्कि विवाद इस बात पर है कि जिस कुर्सी पर वे बैठे हैं, वो कोई मामूली कर्सी नहीं बल्कि मुख्यमंत्री की कुर्सी है। Moneycontrol Hindi इस तस्वीर के सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है।
तस्वीर में कई अधिकारी भी शिंदे के बेटे के चारों तरफ खड़ने नजर आ रहे हैं। साथ ही श्रीकांत शिंदे के हाथ में कुछ दस्तावेज भी दिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे उन अधिकारियों के साथ किसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।
इसके साथ ही विपक्ष और खासकर शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंद पर निशाना साधने का भी मौका मिल गया। उन्होंने शिंदे पर 'लोकतंत्र का गला घोंटने' का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं विपक्ष ने शिंदे के बेटे को एक नया नाम भी दिया- सुपर सीएम।
महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना दो हिस्से में बंट गई है। पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक घमासान जारी है। इस सब की शुरुआत तब हुई, जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के ज्यादातर विधायकों को साथ लेकर बागावत कर दी। उन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाकर उद्धव के नेतृत्व वाली MVA सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका था।
दूसरी शिवसेना के दो खेमों के बीच इस हफ्ते तीखी नोकझोंक इस बात को लेकर भी तेज हो गई कि 5 अक्टूबर को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति किसे दी जाएगी।