महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित कर दिए गए। विधानसभा चुनाव में महायुति को बड़ी सफलता मिली है, जबकि महाविकास अघाडी को बड़ा झटका लगा है। ऐसा माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव महा विकास अघाडी और महायुति के बीच कांटे का मुकाबला होगा, लेकिन जहां महायुति को बड़ी सफलता मिली, वहीं महाविकास अघाडी के कई दिग्गज नेताओं को हार से झटका लगा। कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट संगमनेर सीट से हार गए। उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अमोल खताल जीत गए हैं।