IND vs PAK Highlights: भारत के आगे एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हालत खराब हो गई है। दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के आगे पाकिस्तान ने एक बार फिर सरेंडर कर दिया है। एशिया कप 2025 में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया ने दमदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं पाकिस्तान का भारत से जीतना एक बार फिर सपना ही रह गया।