महाराष्ट्र राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सफाई कर्मचारी और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माने जाने वाले क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को दिये जाने वाले वजीफे (Scholorship) की रकम को दोगुना कर दिया है। इसके लिए सरकार की तरफ मैट्रिक पूर्व वजीफे की योजना में बदलाव किया गया है। विद्यार्थियों को हर महीने ये वजीफा दिया जाता है।