Bihar Election 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने बिहार विधानसभा चुनाव में 'महागठबंधन' के घटक के तौर पर 19 सीटों पर चुनाव लड़ने की पेशकश को यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि यह सम्मानजनक प्रस्ताव नहीं हैं। वामपंथी दलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भाकपा (माले) लिबरेशन ने साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर चुनाव लड़ा था, इस बार उसे उतनी ही सीटों की पेशकश की गई थी। उनका कहना है, "इनमें से हमारी कम से कम तीन सीटें बदल दी गईं।"