Get App

Mallikarjun Kharge: गांधी परिवार के वफादार, कभी नहीं पार की 'लक्ष्मण रेखा', जानें कौन हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge: गांधी परिवार के प्रति उनकी निष्ठा काफी गहरी है। निजी जीवन में खड़गे बहुत ही सीमित व्यक्ति हैं। खड़गे तब गुस्सा हो जाते हैं, जब लोग उन्हें दलित नेता के रूप में पेश करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2022 पर 8:12 PM
Mallikarjun Kharge: गांधी परिवार के वफादार, कभी नहीं पार की 'लक्ष्मण रेखा', जानें कौन हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे
कौन हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे

Congress President Election: देर से ही सही लेकिन अब तक की सबसे मजबूत उम्मीदवारी दिखाते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। खड़गे ने तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर खिलाफ पर्चा भरा है।

दिग्विजय सिंह ने एक दिन पहले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन उन्होंने भी खड़गे को अपना समर्थन दे दिया है। वहीं अशोक गहलोत भी पहले एक मजबूद दावेदार के रूप में देखे जा रहे थे, लेकिन राजस्थान में हुई बगावत के बाद वे भी पीछे हट गए और खड़गे को समर्थन दे दिया।

कर्नाटक की राजनीति में शीर्ष नेता खड़गे हमेशा सत्ता के भीतर और बाहर गांधी परिवार के प्रति वफादार रहे हैं। 2004 में, जब कांग्रेस आलाकमान ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी को बाहर करने के लिए JD(S) के साथ गठबंधन करने का फैसला किया, तो धर्म नारायण सिंह को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया।

एसएम कृष्णा की निवर्तमान सरकार में दूसरे नंबर पर रहे खड़गे जाहिर तौर पर इससे नाराज थे। उनके समर्थकों ने उनसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने अपनी नाराजगी जताने और उन्हें दी गई मंत्री पद की पेशकश को स्वीकार नहीं करने का आग्रह किया था। लेकिन खड़गे ने उनके सुझावों को खारिज कर दिया और दावा किया कि वह कभी भी पार्टी और गांधी परिवार के फैसले के खिलाफ नहीं जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें