पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने BJP के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' को राज्य को बदनाम करने की साजिश बताया और आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारना चाहती है। साथ ही CM ने ये भी ऐलान किया कि बलात्कारियों को मौत की सजा देना के लिए विधानसभा से एक विधेयक भी पास कराया जाएगा।
कोलकाता में TMC छात्र विंग की एक रैली में ममता बनर्जी ने बोलते हुए कहा, "हमने यह दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।"
BJP ने कभी UP, MP CM के इस्तीफे क्यों नहीं मांगे?
उन्होंने कहा कि बीजेपी के बंद का मकसद बंगाल को बदनाम करना है। वह आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रही है।
BJP की ममता के इस्तीफा देने की मांग पर, पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, "हम इस बंद का समर्थन नहीं करते...बीजेपी ने कभी UP, MP और यहां तक कि मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की मांग नहीं की...हमने कल (नबन्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं सलाम करती हूं... पुलिस को स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए धन्यवाद।"
आरजी कर महिला डॉक्टर रेप-हत्याकांड पर ममता बनर्जी ने कहा, "इसके लिए एक ही सजा है- फांसी देना।" उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्य सरकार के पास शक्ति होती, तो हम डॉक्टर की हत्या के आरोपियों को 7 दिनों के भीतर मौत की सजा दिलाते।
TMC प्रमुख ने कहा कि हम डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि BJP AI का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम कर रही है, जिससे सामाजिक अशांति पैदा हो रही है।
इसी कड़ी में उन्होंने कहा, "अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभव के बाहर बैठेंगे। इस विधेयक को पारित किया जाना चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।"