Mamata Banerjees Swearing Ceremoney: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार बंपर जीत दर्ज की है। चुनाव नतीजे आने के बाद से ही पूरे पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। आज ममता बनर्जी सीएम पद की लगातार तीसरी बार शपथ ली है। वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा को देखते हुए BJP चीफ जेपी नड्डा आज कोलकाता में धरने पर बैठे हैं। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर को देखते हुए ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण बेहद सादे तरीके से किया गया है। इसमें कुल 50 लोगों को आमंत्रित किया गया था।