मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन (Metroman E Sreedharan) ने केरल विधानसभा चुनाव में हार के लगभग आठ महीने बाद सक्रिय राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। गुरुवार को एक चौंकाने वाला ऐलान करते हुए श्रीधरन ने कहा कि वे अब सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हैं।
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन (Metroman E Sreedharan) ने केरल विधानसभा चुनाव में हार के लगभग आठ महीने बाद सक्रिय राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। गुरुवार को एक चौंकाने वाला ऐलान करते हुए श्रीधरन ने कहा कि वे अब सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हैं।
अपने गृह नगर मलप्पुरम में पत्रकारों के साथ बातचीत में श्रीधरन ने कहा कि बहुत से लोग नहीं जानते कि मेरी उम्र 90 साल है। मैं अब भी काम करने की सोच रहा हूं। सक्रिय राजनीति छोड़ने का मतलब ये नहीं है कि मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं।
श्रीधरन ने राजनीति से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा कि वो कभी भी सक्रिय राजनीति में नहीं रहे। मेट्रो मैन ने आगे कहा कि चुनाव हारने पर मुझे बहुत दुख हुआ था, लेकिन मैं अब दुखी नहीं हूं क्योंकि सिर्फ एक विधायक होने के नाते आप कुछ भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का वोट प्रतिशत 16 से 17 फीसदी था, लेकिन अब इसमें कमी आई है।
मेट्रो मैन ने कहा कि मैं कभी राजनेता नहीं था, क्योंकि मैं एक नौकरशाह हूं। मैं अब राजनीति में सक्रिय नहीं रहूंगा। मैं दूसरी तरीकों से भी लोगों की सेवा कर सकता हूं। मैं तीन ट्रस्टों को चला रहा हूं और मुझे उसमें काम करना है। बता दें कि श्रीधरन के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन सहित बीजेपी के सभी प्रमुख उम्मीदवारों को केरल विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
वर्ष 1995 और 2012 के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपने काम के लिए 'मेट्रोमैन' के नाम से मशहूर होने वाले श्रीधरन केरल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे।
विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा माना जा रहा था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे। श्रीधरन को पलक्कड विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक शफी परामबिल से हार मिली थी। श्रीधरन 3,859 वोट से हार गए थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।