PM Narendra Modi Oath Ceremony: दक्षिणी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों को पुरस्कृत करने के इरादे से रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई सांसदों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करेंगे। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि आंध्र प्रदेश से विजयी हुए तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और BJP के दो-दो सांसद मोदी के साथ मंत्रिपद की शपथ लेंगे। आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 25 लोकसभा सीटों में से 21 पर जीतें हासिल की है। राज्य में NDA के घटक के तौर पर BJP, TDP और जनसेना ने साथ चुनाव लड़ा था।