Mukhtar Ansari's Death News: विभिन्न आपराधिक मामलों में उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके परिवार ने दावा किया है कि उन्हें खाने में धीमा जहर दिया गया है। गुरुवार (28 मार्च) को जेल में बंद माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के कुछ घंटों बाद उनके बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) ने दावा किया कि उनके पिता को खाने में "धीमा जहर" दिया गया था। उन्होंने कहा कि परिवार अब इस मामले में न्यायपालिका का रुख करेगा। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गैंगस्टर की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के बाद उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौत हो गई। उल्टी की शिकायत के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया था।
