Kashi Vishwanath Dham Corridor inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित कर दिया। वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। फिर गंगा में डुबकी लगाई और विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस दौरान पीएम मोदी जब खिड़किया घाट से ललिता घाट जा रहे थे तो पूरे रास्ते में लोग उनपर पुष्प वर्षा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग माला लेकर पीएम मोदी का इंतजार कर रहे। इस बीच जब पीएम मोदी का काफिला वाराणसी की गलियों से गुजर रहा था तब उन्होंने अपनी कार बीच में रोक कर एक बुजुर्ग व्यक्ति से पगड़ी और गमछा स्वीकार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीएम मोदी के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग को दो बार धक्का देकर पीछे किया, लेकिन प्रधानमंत्री की नजर पड़ी तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को इशारा करके रोका और बुजुर्ग की तरफ देखा। फिर पीएम ने हाथ बढ़ाया और बुजुर्ग की पगड़ी और गमछा स्वीकार किया। पीएम मोदी ने खुद कार का दरवाजा खोला और बुजुर्ग के हाथों से पगड़ी और गमझा पहनी। बुजुर्ग पीएम का सम्मान करके गदगद हो गए।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरस है उसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का काफिला काशी की व्यस्त गलियों से निकल रहा है जिसमें भारी संख्या में लोग नारे लगा रहे हैं और फूलों की बरसात कर उनका स्वागत कर रहे हैं। इस बीच जब एक बुजुर्ग शख्स ने पीएम मोदी को पगड़ी और भगवा गमछा भेंट करने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक दिया, लेकिन प्रधानमंत्री ने वहीं अपनी कार रोककर उस आम आदमी की भेंट सम्मानपूर्वक स्वीकार की।