काशी विश्वनाथ धाम में PM मोदी, सोमनाथ में गृह मंत्री, BJP के कई मंत्री, सांसद और CM भी करेंगे अलग-अलग मंदिरों के दर्शन

PM के काशी कार्यक्रम को नेशनल इवेंट बनाने के लिए BJP के कैबिनेट मंत्री, नेता और राज्यों के CM देश भर के प्रमुख मंदिरों में पूजा समारोह में शामिल होंगे

अपडेटेड Dec 13, 2021 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
काशी विश्वनाथ मंदिर में PM मोदी ने की पूजा-अर्चना

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन को एक बड़ा नेशनल इवेंट बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से कई शीर्ष कैबिनेट मंत्री, पार्टी नेता और राज्यों के सीएम देश भर के प्रमुख मंदिरों में पूजा समारोह में शामिल होंगे। मोदी सोमवार को काशी-विश्वनाथ धाम कॉरिडोर (Kashi-Vishwanath Dham corridor) का उद्घाटन करेंगे। इस कॉरिडोर के केंद्र में काशी विश्वनाथ मंदिर है और इस कार्यक्रम का BJP देश भर में 51,000 से ज्यादा जगहों पर सीधा प्रसारण करेगी।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के सोमनाथ मंदिर जाएंगे, जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आंध्र प्रदेश के मल्लिकार्जुन मंदिर में दर्शन करेंगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल क्रमशः औरंगाबाद और नासिक में मंदिरों का दौरा करेंगे।

इसी तरह BJP नेता सुवेंदु अधिकारी भी पश्चिम बंगाल में तारकनाथ मंदिर जाएंगे, जबकि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने राज्य के शिवडोल मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।


राज्यों में मंदिरों के दर्शन के लिए तैयार BJP नेताओं और मंत्रियों की पूरी लिस्ट:

BJPlistone775

राज्यों में मंदिरों के दर्शन के लिए तैयार BJP नेताओं और मंत्रियों की पूरी लिस्ट राज्यों में मंदिरों के दर्शन के लिए तैयार BJP नेताओं और मंत्रियों की पूरी लिस्ट

वाराणसी सम्मेलन में शामिल होंगे BJP के 12 मुख्यमंत्री, नौ उपमुख्यमंत्री

भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री सोमवार से वाराणसी में दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें पार्टी के नौ उपमुख्यमंत्री भी सुशासन से जुड़े अलग-अलग विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए शामिल होंगे।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पार्टी शासित राज्यों में शासन-सत्ता से जुड़ी सबसे बेहतरनी प्रथाओं को दर्शाने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि ये कॉन्क्लेव वहां मौजूद सभी मुख्यमंत्रियों को "एक दूसरे से कुछ सीखने और बढ़ने का मौका देगा। साथ ही उनके की तरफ से किए जा रहे अच्छे कामों को भी उजागर करेगा।

Kashi Vishwanath Dham: वाराणसी पहुंचे PM मोदी ने की 'काशी विश्वनाथ मंदिर' में पूजा-अर्चना, थोड़ी देर में जनता को समर्पित करेंगे कॉरिडोर

सिंह ने कहा कि "मुख्यमंत्री परिषद" में शामिल होने वाले मुख्यमंत्री असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से हैं। सिंह ने कहा कि बिहार में पार्टी के दोनों उपमुख्यमंत्री और नागालैंड के उपमुख्यमंत्री भी भाग लेंगे।

मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के कई कार्यक्रम

सत्तारूढ़ दल के एक पदाधिकारी ने कहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई राज्य के दो 'ज्योतिर्लिंग' और भगवान शिव मंदिरों में सोमवार को वाराणसी में मेगा कार्यक्रम के प्रसारण के साथ कई दूसरे प्रोग्राम भी करेगी।

PMO ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रोजेक्ट के पहले चरण में सोमवार को कुल 23 इमारतों का उद्घाटन किया जाएगा। इनमें तीर्थयात्रियों के लिए 'यात्री सुविधा केंद्र', पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक केंद्र, मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सिटी म्यूजियम, व्यूइंग गैलरी, फूड कोर्ट सहित कई तरह की सुविधाएं होंगी।

मध्य प्रदेश में BJP सभी 57 संगठनात्मक जिलों और 1,070 मंडलों में कार्यक्रम करेगी। पार्टी राज्य में स्थित ज्योतिर्लिंगों (उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर में) और भगवान शिव के मुख्य मंदिरों में भी कार्यक्रम करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले इन कार्यक्रमों में आध्यात्मिक नेता, सांसद और विधायक शामिल होंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 13, 2021 1:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।