महागठबंधन के बाद भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए ने भी अपने सभी 40 उम्मीदवारों में से 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। खगड़िया सीट पर लोजपा का प्रत्याशी तय है, लेकिन वो कौन होगा इसपर अभी मुहर नहीं लगी है। एनडीए ने संयुक्त रूप से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिसमें भाजपा नेता गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से, तो वहीं शाहनवाज हुसैन का पत्ता कट गया है।