केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी कई बार नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक नितिन गकरी को जान से मारने की यह धमकी उनके दिल्ली स्थित आवास पर फोन के जरिए दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके दफ्तर की तरफ से इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। दिल्ली पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी नितिन गडकरी को उनके नागपुर में स्थित कार्यालय में फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई थी।
जेल का कैदी था धमकी देने वाला
नितिन गडकरी को उनके नागपुर कार्यालय में फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला कर्नाटक के बेलगावी शहर की जेल में बंद एक कैदी था, जिसे हत्या के एक मामले में अदालत की तरफ से मौत की सजा सुनाई गई है। कॉलर ने नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देते हुए 100 करोड़ रुपये मांगे थे। कॉलर ने यह भी दावा किया था कि वह दाउद इब्राहिम के गैंग का मेंबर है। कॉलर की पहचान जयेश पुराजी के तौर पर की गई थी।
जेल से दी थी नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी
पुलिस की शुरुआती जांच में यह पाया गया था कि कैदी ने जेल से ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। नागपुर स्थित गडकरी के ऑफिस में धमकी भरे तीन कॉल आये थे। इसके बाद नागपुर स्थित उनके घर और ऑफिस की सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया था।
एक बार फरार भी हो चुका है पुजारी
नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय में फोन करके हत्या की धमकी देने वाला क्रिमिनल पुजारी एक बार पुलिस की गिरफ्त से भाग भी चुका है। बाद में उसे कर्नाटक की पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। पुजारी ने पुलिस को बताया था कि वह दाउद गैंग का मेंबर है और उसने नितिन गडकरी के ऑफिस में धमकी भरी कॉल करके 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।