Credit Cards

बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन! पीएम मोदी इसी महीने के अंत में करेंगे उद्घाटन, जानें बिल्डिंग की खास बातें

New Parliament Building: 64,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बने इस नए चार मंजिला संसद भवन में तीन एंट्री गेट बनाए गए हैं, जिनका नाम ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार रखा गया है। त्रिकोणीय आकार के भवन का निर्माण 15 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था और इसे अगस्त 2022 तक पूरा किया जाना था

अपडेटेड May 16, 2023 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
New Parliament Building: 64,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बने नई चार मंजिला इमारत में 1,224 सांसद बैठ सकते हैं

भारत का नया संसद भवन (New Parliament Building) अब बनकर लगभग तैयार है। नए संसद भवन का औपचारिक उद्घाटन इस महीने के अंत तक होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन कर सकते हैं। संसद भवन के बिल्डिंग का निर्माण 15 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ था। बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी ने साल 2014 में मई महीने में ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके चलते उनके ये एक ऐतिहासिक अवसर भी होगा। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 26 या 28 मई को 970 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बने नए संसद का उद्घाटन करेंगे।

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ऐसी अटकलें हैं कि G20 देशों के संसदों के अध्यक्षों की बैठक इस साल के अंत में नए भवन में हो सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि भारत इस साल 2023 में G20 की अध्यक्षता कर रहा है। नए संसद में कई आधुनिक, हाईटेक और सुरक्षा के लिहाज से इंतजाम किए गए हैं। 26 मई 2014 को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

इस नए संसद भवन के लिए मार्शल और कर्मचारियों की नई ड्रेस होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, ये नई यूनिफॉर्म NIFT ने डिजाइन की है। साथ ही यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चार मंजिला संसद भवन में कुल 1,224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस बिल्डिंग में भारत की लोकतांत्रिक विरासत, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान के अलावा एक भव्य संविधान कक्ष भी है।


64,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बने इस नए चार मंजिला संसद भवन में तीन एंट्री गेट बनाए गए हैं, जिनका नाम ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार रखा गया है। त्रिकोणीय आकार के भवन का निर्माण 15 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था और इसे अगस्त 2022 तक पूरा किया जाना था।

इस भवन में सांसदों, VIP और विजिटर्स के लिए अलग-अलग एंट्री गेट होंगे। भवन में एक अन्य आकर्षण कांस्टीट्यूशन हॉल है, जिसे देश की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मूल संविधान की एक कॉपी भी संसद भवन के हॉल में रखी गई है।

ये भी पढ़ें- युगांडा में कांस्टेबल ने की भारतीय बैंकर की AK-47 से गोली मारकर हत्या, 46000 रुपये कर्ज को लेकर हुआ विवाद

सूत्रों के मुताबिक, संसद का मॉनसून सत्र जुलाई में नए भवन में आयोजित किया जाएगा। नए संसद भवन की आधारशिला साल 2020 में पीएम मोदी ने रखी थी। इस संसद भवन में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और देश के अन्य प्रधानमंत्रियों के तस्वीर होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।