Get App

राज्यसभा सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्षी INDIA गुट, सपा और TMC ने दिया समर्थन

इससे पहले, बीजेपी की ओर से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर देश को अस्थिर करने के लिए अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाने के हंगामे के बीच सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी। इस दौरान जगदीप धनखड़ ने चेतावनी दी थी कि “डीप स्टेट की कार्यप्रणाली हमें Covid-19 बीमारी से ज्यादा खतरनाक तरीक से प्रभावित करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 6:19 PM
राज्यसभा सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्षी INDIA गुट, सपा और TMC ने दिया समर्थन
राज्यसभा सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्षी INDIA गुट, सपा और TMC ने दिया समर्थन

विपक्षी INDIA गुट ने राज्यसभा के सभापित जगदीप धनखड़ पर 'पक्षपातपूर्ण ढंग से काम करने का आरोप लगाया है।' साथी ही विपक्षी दल राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP) और समाजवादी पार्टी (SP) सहित सभी विपक्षी दलों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत पेश किया जाएगा।

इससे पहले, बीजेपी की ओर से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर देश को अस्थिर करने के लिए अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाने के हंगामे के बीच सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी।

जगदीप धनखड़ ने दी चेतावनी

इस दौरान जगदीप धनखड़ ने चेतावनी दी थी कि “डीप स्टेट की कार्यप्रणाली हमें Covid-19 बीमारी से ज्यादा खतरनाक तरीक से प्रभावित करती है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें