विपक्षी INDIA गुट ने राज्यसभा के सभापित जगदीप धनखड़ पर 'पक्षपातपूर्ण ढंग से काम करने का आरोप लगाया है।' साथी ही विपक्षी दल राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP) और समाजवादी पार्टी (SP) सहित सभी विपक्षी दलों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत पेश किया जाएगा।