Get App

'देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी', 18वीं लोकसभा के पहले दिन पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिलाई इमरजेंसी की याद

Parliament Session 2024: 18th Parliament Session 2024: अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज यानी सोमवार (24 जून) से शुरू हो रहा है। 24 और 25 जून को नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद, 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी

Akhileshअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 11:10 AM
'देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी', 18वीं लोकसभा के पहले दिन पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिलाई इमरजेंसी की याद
Parliament Session 2024: पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार, नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण नए संसद भवन में हो रहा है

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज यानी सोमवार (24 जून) सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है। 24 और 25 जून को नए सांसद शपथ लेंगे। दो दिवसीय शपथ ग्रहण समारोह के बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा और फिर राष्ट्रपति मुर्मू 27 जून को दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। 10 साल में पहली बार लोकसभा में विपक्ष के नेता का चुनाव किया जाएगा। इस बीच, संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्लियामेंट के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है

पीएम मोदी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है, यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी। आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं सबका अभिनंदन करता हूं और सबको शुभकामनाएं देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि संसद का ये गठन भारत के सामान्य मानवी के संकल्पों की पूर्ति का है। नए उमंग, नए उत्साह के साथ नई गति, नई ऊंचाई प्राप्त करने का ये अवसर है। 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य लेकर आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से, बहुत ही गौरवमय तरीके से संपन्न होना, ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि करीब 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें