Credit Cards

VIDEO: TMC सांसद ने की उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, राहुल गांधी बना रहे थे वीडियो, भड़के जगदीप धनखड़ ने बताया 'शर्मनाक'

VIDEO: वायरल वीडियो में तृणमूल सांसद ने संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिस पर अन्य सदस्यों ने ठहाका लगाया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कुछ अन्य सांसद ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे। संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया

अपडेटेड Dec 19, 2023 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
Parliament Security Breach Row: संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया

Parliament Security Breach Row: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) की ओर से उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर की नकल उतारे जाने की घटना पर मंगलवार को गहरी आपत्ति जताते हुए इसे शर्मनाक और अस्वीकार्य करार दिया। उपराष्ट्रपति ने इस दौरान वीडियो बना रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी आलोचना की। संसद के दोनों सदनों से निलंबित किए गए विपक्षी सांसद मंगलवार सुबह संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की।

वायरल वीडियो में तृणमूल सांसद ने संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिस पर अन्य सदस्यों ने ठहाका लगाया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कुछ अन्य सांसद ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे। संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी।

निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के 'मकर द्वार' पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य बनर्जी ने राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने की शैली की नकल की। मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह मोबाइल फोन से बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने का वीडियो बनाते देखे गए।


धनखड़ ने आलोचना

सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में इसका उल्लेख किया और इसे अस्वीकार्य करार देते हुए गहरी आपत्ति जताई। धनखड़ ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, "मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा... गिरावट की कोई हद नहीं है!... एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे... आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं... मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए... कुछ तो सीमा होती होगी... कुछ जगह तो बख्शो।"

जब एक सदस्य ने इस बारे में विस्तार से जानना चाहा तो धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष का कार्यालय बहुत अलग है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के बीच आपसी टीका-टिप्पणी होती ही रहती है। उन्होंने कहा, "लेकिन कल्पना करिए, आपकी पार्टी का एक बड़ा नेता... वरिष्ठ नेता... एक दूसरी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य की वीडियोग्राफी कर रहा है। राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री (नकल) कर रहा है, लोकसभा स्पीकर की मिमिक्री कर रहा है। कितनी गलत बात है... कितनी शर्मिंदगी भरी बात है। यह अस्वीकार्य है।"

इसी दौरान समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने कहा कि सदस्य सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए दूर से आते हैं लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। इस पर धनखड़ ने उन्हें अपने स्थान पर बैठ जाने को कहा। कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुछ कहने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ अन्य विपक्षी सदस्य संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे। सभापति ने इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन

इससे पहले संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए। कई विपक्षी सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर 'डेमोक्रेसी अंडर सीज' (लोकतंत्र बंधक) और कुछ अन्य नारे लिखे हुए थे। उन्होंने 'गृह मंत्री इस्तीफा दो' के नारे भी लगाए।

विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में बैठक कर आगे की रणनीति तय की। विपक्षी दलों ने यह फैसला किया कि वे संसद की सुरक्षा में सेंध के विषय पर गृह मंत्री अमित शाह के वक्तव्य की मांग करते रहेंगे।

BJP भड़की

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने विपक्ष की आलोचना करते हुए X पर लिखा, "देश याद रखेगा… जब देश के उपराष्ट्रपति और संवैधानिक संस्था का माखौल बनाया जा रहा था, तो शहज़ादा खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। भारत तोड़ने वालों का साथ लेकर भारत जोड़ने का स्वांग रचने वालों का मुख्य एजेंडा, जोड़ना नहीं तोड़ना ही है। घमंडियों के घमंड का अंत 2024 में देश की जनता अवश्य करेगी।"

141 विपक्षी सांसद निलंबित

लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी और सुप्रिया सुले सहित 49 और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। संसद में सोमवार को 78 विपक्षी सांसदों को आसन की अवमानना तथा अशोभनीय आचरण करने के आरोप में निलंबित किया गया था, जो संसदीय इतिहास में एक दिन में अब तक की, सर्वाधिक सांसदों को निलंबित करने की बड़ी कार्रवाई है।

ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session 2023: सुरक्षा चूक पर संसद में घमासान जारी, आज भी लोकसभा में 49 विपक्षी सांसद सस्पेंड

इससे पहले पिछले 13 दिसंबर को लोकसभा से 33 सदस्यों और राज्यसभा से 45 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। पिछले गुरुवार से अब तक दोनों सदनों से निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों की कुल संख्या 141 (लोकसभा के 95 और राज्यसभा के 46) हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को इसी साल 24 जुलाई को निलंबित किया गया था।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 19, 2023 3:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।