Get App

VIDEO: TMC सांसद ने की उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, राहुल गांधी बना रहे थे वीडियो, भड़के जगदीप धनखड़ ने बताया 'शर्मनाक'

VIDEO: वायरल वीडियो में तृणमूल सांसद ने संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिस पर अन्य सदस्यों ने ठहाका लगाया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कुछ अन्य सांसद ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे। संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया

Akhileshअपडेटेड Dec 19, 2023 पर 3:51 PM
VIDEO: TMC सांसद ने की उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, राहुल गांधी बना रहे थे वीडियो, भड़के जगदीप धनखड़ ने बताया 'शर्मनाक'
Parliament Security Breach Row: संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया

Parliament Security Breach Row: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) की ओर से उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर की नकल उतारे जाने की घटना पर मंगलवार को गहरी आपत्ति जताते हुए इसे शर्मनाक और अस्वीकार्य करार दिया। उपराष्ट्रपति ने इस दौरान वीडियो बना रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी आलोचना की। संसद के दोनों सदनों से निलंबित किए गए विपक्षी सांसद मंगलवार सुबह संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की।

वायरल वीडियो में तृणमूल सांसद ने संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिस पर अन्य सदस्यों ने ठहाका लगाया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कुछ अन्य सांसद ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे। संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी।

निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के 'मकर द्वार' पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य बनर्जी ने राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने की शैली की नकल की। मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह मोबाइल फोन से बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने का वीडियो बनाते देखे गए।

धनखड़ ने आलोचना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें