Constitution Debate Lok Sabha: भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (14 दिसंबर) को कहा कि भारत का गणतांत्रिक अतीत विश्व के लिए प्रेरक रहा है। इसलिए देश को लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जब हम संविधान लागू होने के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं तो अच्छा संयोग है कि राष्ट्रपति पद पर एक महिला आसीन हैं जो संविधान की भावना के अनुरूप भी है। 'संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा' चर्चा में भाग लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत बहुत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में बहुत मजबूत कदम रख रहा है।