भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत अन्य लोग शामिल हैं। बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
कहा जा रहा है कि यह बैठक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रखी गई है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पार्टी के शीर्ष नेता इन विधानसभा चुनावों के बारे में बड़े, महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पार्टी की CEC बैठक आमतौर पर चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होती है लेकिन इस बार मामला अलग है।
बैठक का मकसद विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के संबंध में चर्चा और विचार-विमर्श करना है।
ये संभव है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के BJP प्रमुख वी.डी. शर्मा, छत्तीसगढ़ के BJP प्रमुख अरुण साव और दोनों राज्यों के अन्य पार्टी नेता बैठक में उपस्थित रह सकते हैं। बैठक की प्राथमिकता इन दोनों राज्यों में होने वाले चुनावों की रणनीतियां रहने की उम्मीद है।
CEC की बैठक आयोजित करने का पार्टी का निर्णय आम तौर पर चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही होता है। अभी इस बैठक का आयोजन इस बात को रेखांकित करता है कि पांच राज्यों के चुनाव BJP के लिए कितना महत्व रखते हैं।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य विधानसभा चुनावों का यह अंतिम दौर होगा।
सूत्रों ने कहा कि यह बैठक बुलाया जाना इस बात का भी संकेत है कि राज्यों के चुनाव प्रचार अभियान में केंद्रीय नेतृत्व की अधिक भागीदारी हो सकती है।
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।
BJP केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है और राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है जबकि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है।